गिरिश गुप्ता गरियाबंद:- पुलिस ने अपनी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से महज एक घंटे के भीतर लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिला सहकारी बैंक से निकले एक लाख रुपये लूटकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने मालगांव पुलिया के पास घेराबंदी कर धर दबोचा।
रूपसिंह नेताम, निवासी हरदी (कासरबाय), आज जिला सहकारी बैंक गरियाबंद से ₹1,00,000 निकालकर अपने साइकिल के हैंडल में थैला रखकर घर जा रहे थे। रास्ते में छिन्द तालाब के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें रोककर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए पैसे लूटकर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही गरियाबंद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नाकाबंदी की और आसपास के थाना क्षेत्रों को सतर्क कर दिया। प्रार्थी द्वारा बताए गए हुलिए (हरा रंग का शर्ट, कान में बाली) के आधार पर पुलिस ने तलाशी अभियान तेज किया।
जांच के दौरान पुलिस टीम ने मालगांव पुल के पास लूट के आरोपी संजय गौरिया (25), निवासी आदर्शनगर, कबीरधाम को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से लूट की राशि बरामद कर ली गई है।
आरोपी के खिलाफ धारा 309(4), 126(2), 296, 351(2), भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गरियाबंद:- एक लाख की लूट के आरोपी को एक घंटे में मालगांव पुल पर पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

Leave a comment
Leave a comment