रायगढ़। जिले के NH 49 में रक्सा पाली गांव के पास भीषण सड़क दुर्घटना में एक GST अधिकारी की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि जीएसटी के चार अधिकारी कार से खरसिया जा रहे थे, इसी दौरान उनकी कार और ट्रैक्टर की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, हादसे में एक अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई, वही तीन गंभीर रूप से घायल है. घायलों को इलाज के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए.