Raipur. रायपुर। बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से “बिहार के तिहार, स्नेह मिलन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, परंपराओं और देश के विकास में उसके योगदान को याद किया गया। कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री और छत्तीसगढ़ प्रभारी नितिन नवीन, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव, संगठन महामंत्री पवन साय, कार्यक्रम प्रभारी आशुतोष, विधायक पुरंदर मिश्रा, महामंत्री संजय श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, सचिदानंद उपासने, देव जी भाई पटेल, सत्यम दुआ, प्रफुल्ल विश्वकर्मा समेत कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि बिहार के परिश्रमी और समर्पित लोगों ने न सिर्फ देश बल्कि दुनियाभर में अपनी प्रतिभा से विकास की नई गाथा लिखी है। छत्तीसगढ़ के समग्र विकास में भी बिहार के लोगों का अमूल्य योगदान है और यह योगदान भविष्य में भी जारी रहेगा। कार्यक्रम में बिहार की महान विभूतियों को नमन किया गया और प्रदेश की उन्नति व विकास के लिए शुभकामनाएँ दी गईं।