Raipur. रायपुर। नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट ने संशोधित राष्ट्रीय गोकुल मिशन (RGM) को मंजूरी दे दी। इस फैसले से देशभर में दूध उत्पादन और पशु उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, जिससे किसानों की आय में सुधार होगा। साथ ही, यह निर्णय डेयरी उद्योग से जुड़े 8.5 करोड़ पशुपालक किसानों की आजीविका को सशक्त बनाएगा। इस पहल से प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों को भी व्यापक लाभ मिलेगा।