Raipur. रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में एक बार फिर तबादलों का दौर जारी है। पुलिस स्थापना बोर्ड के निर्णय के अनुसार 24 सब इंस्पेक्टर और 6 सहायक उप निरीक्षक (ASI) के तबादला आदेश जारी किए गए हैं। यह आदेश पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम के हस्ताक्षर से जारी किया गया है। आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि संबंधित अधिकारियों को शीघ्र अपने नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करना होगा। तबादले का यह फैसला पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने और कार्य कुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है।