गिरिश गुप्ता
गरियाबंद:- फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के नदी मोड़ के पास कल शाम को अपने काम से जा रहा युवक पर टीकम नामक युवक ने राहगीर के साथ रास्ते में रोक कर राहगीर को लात और घुसे से बेदम पिटाई कर चाकू से हमला कर दिया जिससे राहगीर को गंभीर चोटे आई।
इस मार पीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी युवक को देर शाम लो पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
दिन दहाड़े राहगीर पर चाकूबाजी होने से लोगो मे दहशत का माहौल बन गया है।
#Gariaband #छत्तीसगढ़ #ChhattisgarhNews #Chhattisgarh #CGNewe #viralvideo #shortsfeed#गरियाबंद:- दिनदहाड़े बीच सड़क में राहगीर पर चाकू से हमला, लात घुसे से बेदम की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल pic.twitter.com/gq9KnXZ2VG
— Cgtop36 (@cgtop36) June 24, 2025