Narayanpur. नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और राज्य के वन मंत्री केदार कश्यप ने बुधवार को नारायणपुर जिले के दूरस्थ आदिवासी अंचल अबूझमाड़ स्थित ग्राम इरकभट्टी का दौरा किया। इस अवसर पर वे शासकीय प्राथमिक शाला, इरकभट्टी में आयोजित प्रवेश उत्सव में शामिल हुए और स्कूली बच्चों से संवाद किया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि “दूर-दराज के अंचलों में शिक्षा की अलख जगाना ही विकसित बस्तर की बुनियाद है।” उन्होंने स्थानीय बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि बस्तर के हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचे।
🎯 नेल्लानार योजना पर ग्रामवासियों से संवाद
कार्यक्रम के दौरान आयोजित जन चौपाल में विजय शर्मा एवं केदार कश्यप ने ग्रामीणों से नेल्लानार योजना और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर सीधा संवाद किया। उन्होंने ग्रामवासियों से उनके सुझाव व समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनके तत्काल समाधान के निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रत्येक विकास अभियान का अंतिम लक्ष्य ग्रामीण अंचलों में समान विकास और सशक्तिकरण सुनिश्चित करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और समयबद्धता बरती जाए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षक, पालकगण और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामवासियों ने शाला में छात्र-छात्राओं के लिए आधारभूत सुविधाओं में सुधार की मांग भी रखी, जिस पर संबंधित विभागों को प्राथमिकता से कार्रवाई के निर्देश दिए गए।