रायपुर/गरियाबंद। CG NEWS : छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव मतदान में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. खास बात यह है कि जरुरी काम होने के बावजूद भी लोग वोट देने के लिए पहुंच रहे हैं.
गरियाबंद : दूल्हे ने किया मतदान:
गरियाबंद जिले के मैनपुर के ग्राम पंचायत भैंसमुड़ी के सोमनाथ ने शादी के दौरान भी मतदान कर अपना कर्तव्य निभाया और लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए सभी को प्रेरित किया.
अभनपुर : शादी से पहले दूल्हे ने निभाया अपना फर्ज:
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में अभनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत टीला के तेजराम चक्रधारी ने अपनी शादी से पहले मताधिकार का उपयोग कर अपना कर्तव्य निभाया. दूल्हा तेजराम चक्रधारी सज-धज कर मतदान केंद्र पहुंचा. और अपने मत अधिकार का प्रयोग किया।
छुईखदान : दो दूल्हों ने किया मतदान
छुईखदान ब्लॉक में दो दूल्हों ने मतदान कर मिसाल कायम की. कृतबास निवासी राकेश कुमार यादव (पिता दशरु यादव) और ग्राम पंचायत उरतुली के पवन पटेल (पिता पीलूराम) ने अपने विवाह से पहले लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई और मतदान किया.
छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव का शेड्यूल:
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए सोमवार को छत्तीसगढ़ के 53 ब्लॉकों में मतदान हो रहा है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में 17, 20 और 23 फरवरी को हो रहे हैं.
The post CG NEWS : शादी से पहले दूल्हों ने निभाया फर्ज, किसी ने हल्दी लगवाकर तो किसी ने सज-धज कर किया मतदान appeared first on Grand News.