Janjgir-Champa. जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी देवेश कुमार खरे ने इंस्टाग्राम के जरिए पीड़िता से दोस्ती की। पामगढ़ के ग्राम हीर्री निवासी आरोपी ने मोबाइल पर लगातार बातचीत कर पीड़िता से नजदीकियां बढ़ाईं। उसने शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण किया। जब पीड़िता ने शादी की बात की, तो आरोपी ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। वह गाली-गलौज करने लगा। उसने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता की शिकायत पर चांपा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 87, 64(2)(ड), 296, 351(3), 115(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।