रायपुर। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दीपक टंडन पार्टी से निष्कासित किए गए है। निष्कासित आदेश में लिखा गया है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुसार दीपक टण्डन, कार्यकारी अध्यक्ष-ब्लाक कांग्रेस कमेटी, बिलाईगढ़, जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़ को त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से छः वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है।