रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. उनके दौरे को लेकर प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अमित शाह आज शहीद ASP आकाश राव गिरेपुंजे की तेरहवीं में शामिल होंगे और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे.
इसके बाद वे रायपुर में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का भूमिपूजन करेंगे. इस कार्यक्रम में सभी सांसद, विधायक, विश्वविद्यालय के एचओडी और फॉरेंसिक साइंस के लेक्चरर मौजूद रहेंगे. विजय शर्मा ने कहा कि आज का दिन प्रदेश के क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
डिप्टी सीएम शर्मा ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर के अबूझमाड़ कैम्प का भी दौरा करेंगे. वहां वे सुरक्षा बलों के कमांडर और ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे, विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और शिलान्यास कार्यक्रमों में शामिल होंगे.