Mungeli. मुंगेली। मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र में एक बलवा मामले का खुलासा हुआ है। कौहबंधा निवासी 45 वर्षीय महिला नर्मदा रजक ने 7 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपियों में कौशल रजक, विवेकानंद रजक, रमाशंकर निर्मलकर, रोहित निर्मलकर, मनोज निर्मलकर, राजकुमार रजक और अशोक रजक शामिल हैं। पुलिस जांच में पाया गया कि आरोपियों ने महिला के घर में घुसकर मारपीट की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 333 बीएनएस के साथ धारा 191(2), 191(3), और 190 बीएनएस भी जोड़ी गई। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत छाबड़ा और एसडीओपी माधुरी धिरही के निर्देशन में कार्रवाई की गई। पर्याप्त सबूत मिलने के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में लोरमी थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।