Janjgir-Champa. जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा के नवापारा (सुकली) स्थित मौली दाई मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने 33 वर्षीय आरोपी गौरी शंकर कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया है। थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, गोपाल प्रसाद कश्यप ने एफआईआर दर्ज कराई थी। 7 मार्च की शाम 7:30 से 8:00 बजे के बीच मंदिर में पूजा के बाद ताला लगाकर वे घर चले गए थे। अगली सुबह 5:30 बजे जब पुजारी बबूल मंदिर पहुंचे, तो देखा कि मौली दाई की मूर्ति से आभूषण गायब थे।
चोर ने मंदिर की दीवार में सेंध लगाकर करीब 1.91 लाख रुपए के गहने चुरा लिए थे। पुलिस ने तुरंत कई टीमें बनाकर जांच शुरू की। एक मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम पचेड़ा निवासी गौरीशंकर कश्यप को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूल कर ली। चोर के घर से सारा माल बरामद कर लिया गया है। चोरी के लिए वह टांगी और पैरा काटने का कटर लेकर गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 331(4) और 305(a) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।