CGTOP36छत्तीसगढ़राज्य

CG News: सड़क पर चलते ट्रक में लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान…

पत्थलगांव : पत्थलगांव तमता शेखरपुर मार्ग पर खरकट्टा खारढोढ़ी के समीप में सडक पर एक चलते ट्रक में अचानक से आग लग गई। चालक ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचा ली है। हादसे के बाद सड़क पर घंटों जाम लगा हुआ था।

जैसे ही सुचना मिली पत्थलगांव नगर पंचायत की दमकल वाहन मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया है। ट्रक फुलेता की ओर से तमता मंडी धान लेने के लिए जा रहा था, इसी बीच शार्ट सर्किट की वजह से ट्रक क्रमांक सीजी 14 ए 2811 में आग लग गयी।

read more- CG News: धान के कोठार में सो रही महिला पर तेंदुए का हमला, सर धड़ से अलग…

आग की लपटें देखकर पास के गांव से लोग दौड़ पड़े। धूल व पानी डालकर लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। बीच रोड पर ट्रक को जलता देखकर आने जाने वाले राहगीर भयभीत हो गए। मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।

Related Articles

Back to top button