जांजगीर चांम्पा । : मुलमला थाना अंतर्गत नगर पंचायत नारियरा क़े ठेका कर्मचारी ने संजय नगर पटवारी कार्यालय क़े पीछे नहर किनारे पीपल क़े पेड़ मे रस्सी से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली है
कारण अज्ञात है जांच में मूलमुला पुलिस जुट गई है
मृतक का नाम धांजू यादव पिता लालाराम यादव उम्र 23 वर्ष निवासी नरियारा थाना मूलमुला तहसील अकलतरा जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ का निवासी है।
घटना के संबंध में थाना मुलमला रिपोर्ट दर्ज कर मर्ग कायम कर शव को फांसी के फंदे से निकाल कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ भेजा गया है।


