CG News : बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम टिकारी निवासी डेढ़ वर्षीय मासूम हिमांशु यादव, जो बुधवार दोपहर अचानक घर से लापता हो गया था, उसका शव शुक्रवार सुबह 15 किलोमीटर दूर नहर में मिला। बुधवार को घर के पीछे खेलते-खेलते गायब हुए मासूम की तलाश में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगातार जुटी हुई थी।
ये भी पढ़ें : CG News : विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत! ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप
परिजनों ने शुरुआत में नहर किनारे बच्चे का ब्रश पाया था, जिसके बाद उसके डूबने की आशंका गहराई। गुरुवार को खारंग जलाशय से निकली नहर में बकरकुदा और डगनिया तक करीब 10 किलोमीटर क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली और अंधेरा होने पर ऑपरेशन रोकना पड़ा।
शुक्रवार सुबह पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम केवतरा में ग्रामीणों ने नहर की झाड़ियों में फंसे एक बच्चे का शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को बुलाया, जिन्होंने शव की पहचान लापता हिमांशु के रूप में की। मासूम की लाश 15 किलोमीटर दूर मिलने से परिजन बदहवास हो गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
CG News : विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत! ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप
CG Breaking : तीजा पर महिलाओं को रोकना पड़ा भारी, TI लाइन अटैच


