कोंडागांव। जिले के बयानार स्थित CAF के कैंप में एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। जवान के आत्महत्या करने की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अफसर जांच में जुटे हुए हैं और जवान ने आत्महत्या क्यों की इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक जवान की पहचान दिनेश सिंह चंदेल के रूप में हुई है. जो दुर्ग के रहने वाले थे और सीएएफ कैंप में प्लाटून कमांडर के पद पर तैनात थे. रविवार की रात करीब 10 बजे प्लाटून कमांडर ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी.
फिलहाल आत्महत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है. सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच की जा रही है.

