Jashpur. जशपुर। कलेक्टर रोहित व्यास ने बुधवार को कुनकुरी विकास खंड के प्राथमिक स्कूल में संपर्क स्मार्ट स्कूल कार्यक्रम के तहत शिक्षक प्रशिक्षण का निरीक्षण किया और शिक्षकों को अच्छे से प्रशिक्षण लेने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर प्रवास के दौरान प्राथमिक स्कूल बगिया से 28 जून को प्रारंभ किए गए ‘संपर्क स्मार्ट स्कूल – स्मार्ट ब्लॉक’ कार्यक्रम की अगली कड़ी में कलेक्टर ने शिक्षकों से संवाद करते हुए स्मार्ट टीवी, संपर्क स्मार्ट डिवाइस एवं गणित और अंग्रेज़ी की टीएलएम किट के शैक्षणिक उपयोग की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संपर्क दीदी की आवाज़ में प्रस्तुत कहानियाँ और कविताएँ भी सुनीं, और इस अभिनव शिक्षण पद्धति की सराहना की।
कलेक्टर ने बताया कि जिले के सभी 50 चयनित शालाओं में स्मार्ट टीवी स्थापित किए जा चुके हैं और गणित एवं अंग्रेज़ी किट का वितरण शिक्षक प्रशिक्षण उपरांत किया जा रहा है। साथ ही संपर्क स्मार्ट डिवाइस भी सभी स्कूलों तक पहुँचा दी गई है। कलेक्टर ने शिक्षकों को बताया कि यह मुख्यमंत्री की विशेष रुचि वाला कार्यक्रम है और इसमें प्रयुक्त तकनीक व सामग्री बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को नया आयाम देंगी। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे इस नवाचार का भरपूर उपयोग करते हुए कक्षा-कक्ष को प्रेरक और परिणामकारी बनाएं। कलेक्टर ने प्राथमिक शाला बंदरचुआं, कुनकुरी प्राथमिक स्कूल, प्राथमिक स्कूल गौरी टोला, बगिया प्राथमिक स्कूल, सहित अन्य स्कूलों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण लेने का प्रमाण पत्र भी वितरण किए। कलेक्टर ने जशपुर जिले के सभी शिक्षकों की सहभागिता और प्रतिबद्धता की भी सराहना की।

