Durg. दुर्ग। थाना खुर्सीपार क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर तलवार लहराकर लोगों को डराने-धमकाने वाले एक युवक को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 32 इंच लंबी धारदार तलवार बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना 5 जुलाई 2025 की है। सहायक उप निरीक्षक (सउनि) अपने साथी आरक्षक जितेंद्र धीवर (क्रमांक 707) के साथ खुर्सीपार क्षेत्र में टाउन पेट्रोलिंग पर थे। इसी दौरान खुर्सीपार चौक के पास मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जीरो स्ट्रीट गार्डन के पास लोहे की धारदार तलवार लहराकर आने-जाने वालों को डरा-धमका रहा है।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए पेट्रोलिंग स्टाफ प्रधान आरक्षक आनंद तिवारी (क्रमांक 876) एवं गवाह प्रमोद कुमार वर्मा व बी. सीमाद्री आचार्य के साथ मौके पर पहुंचे। मुखबिर के बताए अनुसार तलवार लहराते व्यक्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बाबू राव पिता के. सन्यासी राव उम्र 40 वर्ष, निवासी जोन 03, सड़क नं. 01, मकान नं. 04/ई, खुर्सीपार बताया। तलवार के संबंध में पूछताछ करने पर वह कोई लाइसेंस या वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। पुलिस ने मौके से बरामद तलवार जिसकी कुल लंबाई 32 इंच, फल की लंबाई 23 इंच, मुठ की लंबाई 9 इंच एवं चौड़ाई 3.5 इंच है, की अनुमानित कीमत 500 रुपये बताई है। तलवार को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी को थाना लाया गया। पुलिस ने आरोपी के बाबू राव के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर गिरफ़्तार कर लिया है। गिरफ्तारी की सूचना उसके भाई रवि कुमार को दी गई है। मामले की विवेचना जारी है।

