Raipur. रायपुर। राजधानी रायपुर के थाना कबीर नगर क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री से सबमर्सिबल पंप और अन्य सामान की चोरी के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे एक आरोपी धर्मेंद्र सिंह उर्फ विक्का को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से 4 नग केबीसी मोटर सबमर्सिबल पंप और एक बंडल रोल पाइप बरामद किए गए हैं। इससे पहले इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उनके पास से चोरी की गई 7 मोटर जब्त की गई थी। थाना कबीर नगर में प्रार्थी अमित बेरालिया, निवासी पार्क रेजीडेंसी तेलीबांधा
रायपुर
, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी जरवाय तेंदुआ रोड, हीरापुर स्थित अम्बे पालीमर्स प्रा.लि. फैक्ट्री से दिनांक 30 मई 2025 को अज्ञात चोरों ने 14 नग सबमर्सिबल पंप, रोल पीवीसी पाइप, डीआई पाइप, फिटिंग्स और ट्रांसफार्मर के पुर्जे चोरी कर लिए हैं। इस मामले में थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 90/25 धारा 305(a), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना कबीर नगर की टीम ने मामले की गंभीरता से जांच की। घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पहले तीन आरोपियों ओमन ध्रुव उर्फ रावण, गुरप्रीत सिंह और जोबन सिंह को गिरफ्तार किया गया था। इन
आरोपियों
के कब्जे से चोरी गई 7 सबमर्सिबल पंप बरामद कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। घटना के अन्य आरोपियों की तलाश लगातार जारी थी, इसी क्रम में 18 जून 2025 को पुलिस टीम ने फरार आरोपी धर्मेंद्र सिंह उर्फ विक्का को रोटरी नगर थाना आमानाका क्षेत्र से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ में उसकी संलिप्तता की पुष्टि हुई और उसके पास से 4 केबीसी ब्रांड के सबमर्सिबल पंप और एक बंडल रोल पाइप जब्त किया गया। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण: नाम: धर्मेंद्र सिंह उर्फ विक्का, पिता का नाम: स्व. राजेंद्र पाल सिंह, उम्र: 36 वर्ष, पता: डॉ. शाकुरे मुर्गा फार्म के पास, मकान नंबर E6, रोटरी नगर, थाना आमानाका, रायपुर।
पुलिस द्वारा अब तक कुल 11 नग केबीसी सबमर्सिबल पंप, एक रोल पाइप एवं अन्य सामग्रियां बरामद की जा चुकी हैं। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी और चोरी के पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए प्रयास जारी हैं। रायपुर पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना की जा रही है।