रायपुर। एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह ने कहा, सार्वजनिक सड़कों पर जन्मदिन मनाना तथा यातायात बाधित करना दंडनीय अपराध है। साथ ही एसएसपी डॉ सिंह ने सार्वजनिक सड़कों, मुख्यमार्गों पर उत्सव मनाकर सड़क बाधित नहीं करने तथा यातायात नियमों के पालन करने की अपील की।
आपको बता दें कि कल ही नियमों का उल्लंघन करने वालों को लेकर मुख्य सचिव का निर्देश आया। जिसके बाद कलेक्टर और sp ने बयान भी जारी किया है। एसपी लाल उम्मेद सिंह ने अपने बयान में कहा कि इस तरह से चौक चौराहों पर जन्मदिन मनाना या सर्वाजनिक आयोजन करना अपराध की श्रेणी में आता है।

