लो जी सस्ता हो गया पेट्रोल, तेल कंपनियों ने जारी किए नए रेट – INH24 |
छत्तीसगढ़

लो जी सस्ता हो गया पेट्रोल, तेल कंपनियों ने जारी किए नए रेट – INH24


अप्रैल महीना का आखिरी सोमवार है और इस दिन भी रोज की तरह ईंधन की कीमत का संशोधन किया गया है। भारतीय तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल के दाम को तय करने से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रूड ऑयल के दाम देखे जाते हैं, जिसके बाद भारत में ईंधन की कीमतों का संशोधन किया जाता है।राष्ट्रीय स्तर पर किसी तरह कोई बदलाव नहीं हुआ है।

पेट्रोल-डीजल को 2-2 रुपये किया गया था सस्ता?

पिछले महीने मार्च में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2-2 रुपये की कटौती की गई थी। ऐसे में दिल्ली, मुंबई समेत अन्य जगहों पर पेट्रोल और डीजल की कीमत 2 रुपये कम हुई थी। आज यानी 29 अप्रैल, सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत कहां और कितनी कम हुई है? आइए इसके बारे में जानते हैं।

महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत?

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये है।

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल की कीमत 92.15 रुपये है।

कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल की कीमत 90.76 रुपये है

चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल की कीमत 92.34 रुपये है।

शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत?

शहर   पेट्रोल की कीमत  डीजल की कीमत

नोएडा  94.72   87.83

गुड़गांव 94.90   87.76

लखनऊ 94.65   87.76

कानपुर 94.50   88.86

प्रयागराज      94.41               88.58

आगरा  94.32   87.36

वाराणसी 95.07   87.76

मथुरा  94.19   87.19

मेरठ   94.34   87.38

गाजियाबाद     94.53               87.61

गोरखपुर 94.97   88.13

पटना   106.06 92.87

जयपुर  104.85 90.32

हैदराबाद 107.41 95.65

बेंगलुरु  99.84   85.93

भुवनेश्वर       101.06 92.64

चंडीगढ़ 94.64   82.40

SMS से ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल का रेट

बता दें कि राज्य स्तर पर पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स की वजह से अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी अलग होती हैं. आप अपने फोन से SMS के जरिए भी रोज भारत के प्रमुख शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए



Source link

Related Articles

Back to top button