पति करता था ज्यादा प्यार, पत्नी थी परेशान, खरीद लाई अपनी ही शक्ल की सेक्स डॉल

पत्नी पति के अलावा किसी तीसरे को अपने आसपास मंडराने तक नहीं देती, लेकिन यह प्यार कुछ अलग ही सीमा वाला है. हम बात कर रहे हैं एक ऐसी पत्नी की, जो अपनी बिगड़ती निजी लाइफ को बचाने के लिए बेडरूम में किसी तीसरे पर्सन की एंट्री से एतराज नहीं करती.
यह मामला वॉशिंगटन (Washington) का है जहां पर 23 साल की एक महिला ने अपने पति चार्लोट ग्रे (28 साल) के कैलम ब्लैक को एक नायाब तोहफा दिया है जो शायद ही कोई पत्नी अपने पति को दे सके. महिला ने पति को अपनी ही हमशक्ल की एक रियलिस्टिक डॉल दी है जिसकी कीमत लाखों में है. इस नायाब तोहफा देने के पीछे का मकसद भी बड़ा ही अनोखा है.
जानिए महिला का खास मकसद
महिला का कहना है कि पति बहुत ही ज्यादा फिजिकल होने की इच्छा जताते हैं, लेकिन उनका हमेशा मन रहे ऐसा जरूरी नहीं है. पति की किसी दूसरी महिला की ओर रूची न हो इसलिए अपनी ही हमशक्ल की एक सेक्स डॉल पति तोहफे में दे दी. इससे पहले भी महिला ने एक डॉल उन्हें तोहफे में दी थी लेकिन वह रियलिस्टिक नहीं थी. यही कारण था कि महिला ने अपनी हमशक्ल की एक सेक्स डॉल पति को तोहफे में दिया.
कपल ने इस डॉल का नाम डी रखा है जिसे वह अपने अनुसार ड्रेसअप करते हैं और जैसी उन्हें लाइफ चाहिए उसके साथ जीते हैं. जैसे कोई फेवरेट शो देखना हो या फिर कार ड्राइव पर ले जाना आदि. इतना ही नहीं ये कपल इस डॉल के साथ कई वीडियो टिकटॉक पर बनाकर भी डालते हैं. इससे पत्नी को कोई समस्या नहीं है. उनका मानना है, ‘कोई क्या बोलता है इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता बस हमारी लाइफ इस डॉल के आ जाने से सही चल रही है.’