CG में भोजली विसर्जन के दौरान तालाब में डूबा युवक, मौत |
#Social

CG में भोजली विसर्जन के दौरान तालाब में डूबा युवक, मौत



Korba. कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भोजली विसर्जन के दौरान युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मानिकपुर चौकी क्षेत्र के मुड़ापार बस्ती में रहने वाला नील आकाश (24) दोस्तों के साथ भोजली विसर्जन करने गया था। दोपहर 3:00 मुड़ापार बस्ती में भोजली विसर्जन का कार्यक्रम था। ग्रामीण मुड़ा दाई तालाब पहुंचे, जहां पूजा पाठ करने के बाद भोजली का विसर्जन किया जा रहा था। इस दौरान युवक तालाब के पास खड़ा हुआ था, अचानक पैर फिसला और आकाश तालाब में जा गिरा। लोगों को लगा कि युवक विसर्जन कर तालाब में नहाने कूदा होगा। लोगों को लगा कि युवक को तैरने आता होगा और वह बाहर निकल आएगा।
युवक को जब लोगों ने डूबते हुए देखा तो तालाब में उतरे। उसे किसी तरह बाहर निकाला गया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। युवक को जिला मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया। अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही दोस्तों की भीड़ जिला मेडिकल कॉलेज में जमा हो गई। शव को देख किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि आकाश अब इस दुनिया में नहीं। परिजन और दोस्त शव को पकड़ कर उसे उठाने की कोशिश कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया। मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि नील आकाश का एक छोटा और एक बड़ा भाई है। पिता रोजी मजदूरी करते हैं। युवक पढ़ाई छोड़ने के बाद दुकान में काम करने जाता था। फिलहाल, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related Articles

Back to top button