डकैती का एक और VIDEO सामने आया, देखकर सिहर जाएंगे |
छत्तीसगढ़

डकैती का एक और VIDEO सामने आया, देखकर सिहर जाएंगे |


सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर में दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप में हुई डकैती से सनसनी फैल गई. नकाबपोश बदमाशों ने दुकान में घुसकर असलहे के दम पर वारदात को अंजाम दिया. डकैती की घटना दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसी बीच एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें बदमाश दुकान के बाहर मौजूद नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वो एक-एक कर दुकान के अंदर दाखिल हो रहे हैं. उन्होंने दुकान के बाहर खड़े एक कर्मचारी को असलहा दिखाया फिर कॉलर पकड़कर उसे घसीटते हुए अंदर लेकर चले गए.

सुल्तानपुर ज्वैलरी शॉप में हुई डकैती के इस वीडियो में दिख रहा है कि एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति दुकान के बाहर खड़ा है. वो दुकान का कर्मचारी है. इसी दौरान हेलमेट लगाए और चेहरे पर गमछा बांधे एक-एक कर पांच बदमाश वहां पहुंचते हैं. एक बदमाश फुर्ती से अपनी कमर से असलहा निकालता है और दुकान के बाहर खड़े व्यक्ति की कनपटी पर सटा देता है. फिर धक्का देते हुए उसे ज्वैलरी शॉप के अंदर लेकर घुस जाते हैं. इसके बाद कुछ ही मिनट में बदमाश कैश, सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो जाते हैं.

दुकान के अंदर सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि डकैती की इस वारदात को पांच बदमाशों ने अंजाम दिया था. इनमें से कुछ बदमाश हेलमेट लगाकर आए थे तो कुछ ने कपड़े से अपना चेहरा ढका हुआ था. उनके हाथों में पिस्तौलें थीं. दुकान से सोना-चांदी के जेवर और कैश उठाने के बाद वो दुकान से फरार हो गए.

एक अन्य वीडियो में बदमाश बैग लेकर बाइक से भागते हुए नजर आ रहे हैं. दो बाइक पर पांच लोग सवार होकर आए थे. बैग में दुकान से लूटा गया सामान भरा था. आसपास खड़े लोग मुकदर्शक बने हुए हैं.

पीड़ित कारोबारी भरत सोनी के मुताबिक करीब 2 करोड़ का सामान लूटा गया है. उन्होंने बताया कि दुकान में घुसते ही डकैतों ने पिस्तौलें तान दीं और वहां मौजूद सभी लोगों का सिर झुका दिया. फिर सीधे लॉकर और कैशबॉक्स तक पहुंच गए. सिर नीचे किए जाने की वजह से कोई भी डकैतों का हुलिया नहीं देख सका. इतना ही नहीं डकैतों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर ले जाने की कोशिश भी की. मगर जल्दबाजी में सफल नहीं हुए.

इस सनसनीखेज वारदात के बाद सूचना मिलते ही अयोध्या मंडल के आईजी प्रवीण कुमार और एसपी सोमन तुरंत मौके पर पहुंचे. आईजी ने बताया कि डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक टीम लगाई गई है. बदमाशों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है. उन्होंने दावा किया जल्द ही बदमाशों को पकड़ कर रिकवरी करवाई जाएगी. लूट के अमाउंट को लेकर कैलकुलेशन किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि जिस ज्वैलरी शॉप में ये वारदात हुई वह वातानुकूलित है. शटर के भीतर दुकान का बाहरी हिस्सा कांच से घिरा हुआ है और दरवाजा भी कांच का है. इस कांच पर ऐसी फिल्म लगी है, जिसकी वजह से अंदर बैठा हुआ व्यक्ति बाहर सबकुछ देख सकता है, लेकिन बाहर का व्यक्ति अंदर कुछ नहीं देख सकता. ऐसा लगता है कि जिन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया, उन्होंने अच्छी तरह दुकान की रेकी की थी.

सूत्रों के अनुसार, कल रात से ही एसटीएफ और ADG जोन एसबी शिरोडकर सुल्तानपुर में रुके हुए हैं. घटना का खुलासा के लिए एसटीएफ और लोकल पुलिस के साथ सर्विलांस और स्वाट टीमें समेत कई और टीमें लगाई गई हैं. पुलिस जल्द ही डकैतों को पकड़ लेने का दावा कर रही है.





Source link

Related Articles

Back to top button