महिला करती है लड़कों को परेशान, ब्लैकमेल के करतूत को पढ़ हो जाएंगे हैरान! |
#Social

महिला करती है लड़कों को परेशान, ब्लैकमेल के करतूत को पढ़ हो जाएंगे हैरान!



मंगलौर: हनी ट्रैप का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर लड़कों से दोस्ती करने के बाद महिला लड़कों को ब्लैकमेल करती थी। हनी ट्रैप से लेकर ब्लैकमेल के इस खेल में पूरा गैंग मिलकर काम करता था।
पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हनी ट्रैप से युवाओं को सोशल मीडिया पर फंसा कर उनसे रकम एंठने और फर्जी मामले में जेल भिजवाने की धमकी देने की आरोपी महिला और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव कुमराड़ी निवासी सिकंदर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की एक महिला अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हनी ट्रैप गिरोह संचालित करती है। जो कि सोशल मीडिया और मोबाइल फोन के जरिए युवाओं को अपने जाल में फंसा कर उनसे रुपये हड़पने का काम करती है।
पीड़ित का आरोप है कि आरोपी महिला ने तीन लोगों से निकाह कर उनसे लाखों की रकम हड़प ली। इसके साथ ही वह लगातार इस क्षेत्र में सक्रिय है। उसने उसके पुत्र और उसके मित्र को भय में डालकर साजिश के तहत दोनों को जेल भिजवा दिया था।
घटना करीब डेढ़ महीने पहले की है। आरोपियों ने उसके पुत्र को मंगलौर बुलाया जहां पर आरोपी महिला हाईवे स्थित एक अस्पताल के बाहर खड़ी मिली। बाद में आरोपियों ने झबरेड़ा क्षेत्र में कार ले जाकर रोका और लाखों रुपये की मांग की। बाद में उसके पुत्र और उसके मित्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
मुकदमा वापस लेने के लिए उससे तीस लाख रुपये की मांग की जा रही है। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि नामजद किए गए आरोपियों तमन्ना निवासी कैथवाड़ा कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार, उसके साथी एहसान निवासी ग्राम सांगीपुर लादपुर कोतवाली लक्सर व अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button