बीच सड़क पर महिलाओं के फाडे कपडे, देखें शर्मनाक VIDEO... |
छत्तीसगढ़

बीच सड़क पर महिलाओं के फाडे कपडे, देखें शर्मनाक VIDEO… |


Almaspur. अलमासपुर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के अलमासपुर में मुकदमे बाजी को लेकर चली आ रही रंजिश दो पक्षों में सरेआम सडक जमकर मारपीट हुई। मारपीट में महिलाओं ने एक दूसरे के सडक पर ही कपडे फाड दिए। अर्दनग्न महिलाओं को राहगीरों ने शरीर ढकने के लिए गमछा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अलमासपुर निवासी विश्वजीत का दूसरे पक्ष के बिट्टु से मुकदमेबाजी चल रही है। मंगलवार को बिट्टु की कोर्ट में तारीख थी। सोमवार को वह अपने घर आया हुआ था।

दोनों पक्षों घर एक दूसरे के नजदीक है। सोमवार शाम बिट्टु घर से निकलकर किसी काम से जा रहा था। दूसरे पक्ष के लोगों से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। उनके बीच मारपीट होने पर बिट्टु की भाभी व भाई उसे बचाने के लिए पहुंचे। इसी दूसरे पक्ष की महिलाए भी मौके पर आ गयी। दोनों पक्षों की महिलाओं के बीच जमकर घमासान हुआ है। महिलाओं ने एक दूसरे के कपडे फाड दिए। सडक पर मारपीट होने से काफी भीड जमा हो गयी थी। महिलाओं के अर्दनग्न होने पर राहगीरों ने महिलाओं को शरीर ढकने के लिए गमछे दिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष से विश्वजीत व उसका बेटा व दूसरे पक्ष से बिट्टु व लोकेश को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।





Source link

Related Articles

Back to top button