Viral video – कार के पीछे चिपका था शादी का पोस्टर, दुल्हन का नाम पढ़कर दंग रह गए लोग – INH24 |
छत्तीसगढ़

Viral video – कार के पीछे चिपका था शादी का पोस्टर, दुल्हन का नाम पढ़कर दंग रह गए लोग – INH24


इन दिनों एक कार की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसके पीछे एक शादी का पोस्टर चिपका हुआ है. इस पोस्टर के ऊपर दूल्हा-दुल्हन का नाम लिखा है. पर दुल्हन का नाम (Bride weird name on car viral video) जो लिखा है, उसे पढ़कर लोग दंग हुए जा रहे हैं. क्या आपने नाम को गौर से देखा? शादियों में परिवारवालों की गाड़ियों के पीछे दूल्हा-दुल्हन के नाम वाला पोस्टर (Bride groom name poster on car funny) चिपका देना काफी आम बात होती है. एक तरह ये सेलिब्रेशन का तरीका है,

दूसरी तरफ ऐसा करने से ये पता चलता है कि वो गाड़ी शादी वाले घर में आए लोगों में से किसी की है या फिर किसी बाहरी की है. ऐसी ही एक गाड़ी की फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में कार के पीछे खास पोस्टर चिपका हुआ है. पोस्टर पर दूल्हा-दुल्हन का नाम लिखा है, पर दुल्हन का नाम लिखने में एक छोटी गलती हो गई है, जो अब ये तस्वीर वायरल होने के बाद बड़ी महसूस हो रही है!

दरअसल, कार के पीछले कांच पर लगे पोस्टर पर दूल्हे का नाम लिखा है अनिल और साथ में दुल्हन का नाम लिखा है- ‘समस्या!’ हालांकि, जब आप नाम को ध्यान से पढ़ेंगे, तो वो समरया लिखा हुआ है. अब या तो आप इसे नाम का दोष कहिए, या फिर नजर का धोखा, आपकी तरह, सोशल मीडिया पर भी लोगों को वो पहली नजर में समस्या ही पढ़ने में आ रहा है. वीडियो के साथ लिखा है- “पूरे गाजे-बाजे के साथ समस्या को घर लाने जा रहा है भाई!”

वीडियो हो रहा है वायरल

इस वीडियो को 94 लाख व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- दूल्हा शेर दिल है! एक ने कहा, “भाई उसको सही से पढ़े, वो समस्या नहीं, Samrya है.” एक ने कहा कि वो अनिल की समस्या है, अनिल ही जाने. एक ने कहा कि लड़की के नाम में ही समस्या है, तो उसके अंदर कितनी होगी. एक ने कहा- “अनिल, तुम्हारे घर समस्या आने वाली है!”

|





Source link

Related Articles

Back to top button