जरा हटकेवायरल खबरें

काले रंग के खतरनाक सांप के साथ लेटी दिखी बच्ची, लोगों के होश उड़ा रहा है लड़की का बेखौफ अंदाज

सोशल मीडिया पर इन दिनों बच्ची का एक वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है. वीडियो में एक छोटी सी लड़की बड़े और काले रंग के खतरनाक सांप के साथ मस्त होकर लेटी हुई दिखाई दे रही है. सांप के साथ लड़की का बेखौफ अंदाज लोगों को बेहद हैरान कर रहा है. सांप भी बच्ची को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता है.

Girl Lying With Snake Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन सांपों (Snakes) से जुड़े रोमांचक और हैरान करने वाले वीडियो (Viral Video) देखने को मिल जाते हैं. वैसे तो असल जिंदगी में अधिकांश लोग सांपों से बहुत ज्यादा डरते हैं, जबकि कई लोग बेखौफ होकर सांपों के साथ खेलते या फिर उन्हें पकड़ते हुए दिखाई देते हैं. हैरानी तो तब होती है, जब छोटे बच्चों का सांपों के साथ निडर अंदाज देखने को मिलता है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है. वीडियो में एक छोटी सी लड़की (Girl) बड़े और काले रंग के खतरनाक सांप (Dangerous Snake) के साथ मस्त होकर लेटी हुई दिखाई दे रही है. सांप के साथ लड़की का बेखौफ अंदाज लोगों को बेहद हैरान कर रहा है. सांप भी बच्ची को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता है.

इस हैरान करने वाले वीडियो को इंस्टाग्राम पर snakemasterexotics नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- ‘हम चिल कर रहे हैं.’ वीडियो को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाओं में जहां कई लोगों ने लड़की के लिए चिंता जाहिर की है तो वहीं कई लोगों ने उसे बहादुर भी बताया है।

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी सी बच्ची फर्श पर लेटी हुई है और एक काले रंग का लंबा सा सांप उसके ऊपर रेंगता हुआ दिखाई दे रहा है. यह सांप बच्ची के पैरों से होते हुए उसके पेट, चेहरे और फिर सिर की तरफ आगे बढ़ता है. इस दौरान बच्ची को सांप से जरा सा भी डर नहीं लगता है और वो मुस्कुराती हुई नजर आती है.

Source
Latestly
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.
प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने CGTOP36 के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें

Related Articles

Back to top button