Video: लोगों की सेहत हो रहा है खिलवाड़! होटल ने ग्राहक को दी फंगस लगी हुई पैटीज, उत्तरप्रदेश के वाराणसी की घटना – INH24
Credit – ( Twitter -X )
Video: आज कल फास्ट फ़ूड और होटल के खाने कारण लोगों की सेहत बिगड़ रही है. कई होटल्स से और ऑनलाइन मंगवाने पर खाने की चीजों में कीड़े मिलने की घटनाएं और वीडियो भी सामने आएं है, अब ऐसे में उत्तरप्रदेश के वाराणसी में एक होटल में पेटीज में फंगस मिलने की घटना सामने आई है. ये मामला वाराणसी के रेस्टोरेंट श्री अन्नपुर्णा स्वीट्स का है.
इस वीडियो में आप देख सकते है की एक व्यक्ति पेटीज लेकर आता है और होटल के कर्मचारी को दिखा रहा है. इस पेटीज में फंगस लगा हुआ होता है. ग्राहक कई पेटीज निकालता है और कर्मचारी को दिखाता है, सभी में फंगस लगा हुआ होता है. ग्राहक कर्मचारी से पेटीज दिखाते हुए कहता है की ,’ ये क्या है. ये भी पढ़े :Video: लड़की ने ऑर्डर किया बर्गर, खाते हुए दिखी अंदर ऐसी चीज की उड़े होश, मुंबई की घटना
देखें वीडियो :
Kalesh b/w Restaurant Staff and Customer over Packing Unhygienic Patty, Varanasi UP
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 31, 2024
इसके बाद कहता है ,’ ग्राहक को आप बेवकूफ समझते है, इसके बाद कर्मचारी कहता है की ,’ मैं बदल देता हूं. लेकिन फंगस लगे हुए पेटीज से ग्राहक काफी नाराज होता है. इसके बाद फ़ोन पर किसी से इस घटना की पूरी शिकायत करता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे है. इस दौरान आसपास के ग्राहक भी इस घटना को देख रहे होते है.
होटल का कर्मचारी एक ही बात ग्राहक से कहता है , मैं देख लेता हूं, जबकि ग्राहक कहता है ,’ देख क्या लेता हूं, देखने से होगा. ये वीडियो ट्विटर एक्स के @gharkekalesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. जिसको अब तक 1.1M लोगो ने देखा हैं. कमेंट करते हुए एक ने लिखा है ,’ इसका लाइसेंस कैंसिल होना चाहिए, दुसरे ने लिखा ,’ मैं कभी भी जोमैटो और स्विग्गी से पेटीज नहीं मंगवाता हूं. एक ने लिखा है ,’ वाराणसी जाकर पहले पेटीज खोलकर चेक करनी है.