#Social
Subhasganj: श्रावणी उपाक्रम पर वेद कथा कार्यक्रम संपन्न
Subhasganj. Roorkeeसुभासगंज। रुड़की। सुभासगंज , बीटी गंज आर्य समाज के द्वारा के द्वारा आयोजित आर्य उप प्रतिनिधि सभा जनपद हरिद्वार के तत्वाधान में एकदिवसीय श्रावणी उपा क्रम पर वेद कथा का आयोजन किया गया इस अवसर पर कथावाचक आचार्य सुनील शास्त्री के ओजस्वी विचार तथा भजन उपदेशक ऋषिपाल जी के भक्ति पूर्ण भजन का लाभ उपस्थित भक्त जनों ने उठाया। इस अवसर विशिष्ट अतिथियों का स्वागत आर्य समाज रामनगर के प्रधान रविश्वर, कुंवर पाल सिंह, योगेंद्र आर्य तथा मंत्री संदीप यादव सिंह ने पुष्प तथा अंग वस्त्र प्रदान करके किया।कार्यक्रम का प्रारंभ यज्ञ के साथ हुआ। यज्ञ में पुरोहित की भूमिका आचार्य निरंजन देव जी ने निभाई।
यज्ञ के दौरान आर्य समाज प्रधान उदयवीर सिंह, मंत्री चौधरी सतपाल सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ अरुण त्यागी पूर्व प्रधान भीष्म गिरी, राजकुमार अनेजा, सतीश आर्य,, अमरेश, हरफूल सिंह राठी तथा तथा पवन आर्य आदि उपस्थित रहे । किसी आयोजन में डॉ कोमल अत्री, डॉ अरुण कुमार राठी , मनोज कुमार शर्मा, राकेश कुमार, सतीश कुमार पाल, स्वामी ब्रह्मानंद नीता मित्तल, रागिनी मित्तल तथा भूषण आर्य आदि श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर अपना सहयोग दिया। अंत में प्रधान आर्य समाज उदयवीर सिंह तथा मंत्री चौधरी सत्यपाल ने उपस्थित विद्वानों तथा भक्तजनों का सफलतापूर्वक कार्यक्रम के लिए आभार प्रकट किया।