यूपी में छत्तीसगढ़ की बेटीया किक बॉक्सिंग दिखायेगी अपना जलवा

यूपी में दिखेगा छत्तीसगढ़ की बेटियों का जलवा, ऑल इंडिया किक बॉक्सिंग में हिस्सा लेंगी अदिति और लोकिता। कोरबा जिले की दो खिलाड़ी अदिति सिंह और लोकिता चौहान का चयन यूपी के जौनपुर में आयोजित होने वाले ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए हुआ है। कोरबा जिला छत्तीसगढ़ में पहले से ही किक बॉक्सिंग को लेकर पुरे प्रदेश में अपना दबदबा बनाये हुए है। ऐसे में हाल ही में कोरबा जिले की दो खिलाड़ियो का चयन यूपी जौनपुर में होने वाले चैंपियनशिप के लिए हुआ है। पहले भी कोरबा जिले के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया है।
हाल ही में यूनिवर्सिटी लेवल प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें जिले की दो खिलाड़ी अदिति सिंह और लोकिता चौहान का चयन यूपी के जौनपुर में आयोजित होने वाले ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए हुआ है। दोनों खिलाडी अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी बिलासपुर का प्रतिनिधित्व करेंगी।
लोकिता चौहान जिले के शासकीय पीजी अग्रणी महाविद्यालय की स्टूडेंट है। उनकी मां स्वास्थ्य विभाग में मितानिन का काम करती है, लेकिन लोकिता के सपने बड़े हैं। लोकिता कहती है कि मैं इसके पहले भी किक बॉक्सिंग में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधि कर दो गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हूं। अब यूनिवर्सिटी के लिए खेलूंगी मेरा सपना है कि मैं 1 दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर मेडल हासिल कर सकूं। इसके लिए मैं काफी मेहनत भी कर रही हूं। वे कहती है पढ़ाई के साथ ही परिवारिक जिम्मेदारियों को भी संभालते हुए खेल को जारी रखना है। कई बार मुश्किलें आ जाती हैं, लेकिन मैं पूरी मेहनत कर रही हूं। एकेडमी से भी हमें काफी सुविधा मिल जाती है, सब कुछ ठीक रहा तो 1 दिन हम जरूर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे।
अदिति ने बताया कि जौनपुर में राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा खेलने का मौका मिला है। वे कहती है की उनकी कोशिश रहेगी कि हम अपना 100% दे सकें। इसके लिए हम हर दिन 2 घंटे ग्राउंड में और शाम को 2 घंटे एकेडमी में नियमित तौर पर प्रैक्टिस कर रहे है। किक बॉक्सिंग खेल में अनुशासन काफी अहम होता है। उम्मीद है कि मैं आगे बेहतर प्रदर्शन करूंगी। अदिति सिंह का चयन भी ऑल इंडिया लेवल पर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए हुआ है। अदिति फिलहाल कमला नेहरू महाविद्यालय में पढ़ाई कर रही है। अदिति का कहना है कि किक बॉक्सिंग का खेल काफी खतरनाक है। कई बार चोटें भी लग जाती हैं। लेकिन इसके बाद भी अब इसी खेल में अपना भविष्य बनाना है।