गिरिश गुप्ता गरियाबंद:- जिले में महिला बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में जम कर भर्राशाही किया गया। भर्राशाही को लेकर समय समय पर बात उठतीं रही देवभोग के लाटापारा पूंजीपारा में हुए सहायिका भर्ती में फर्जी अंक सूची इस्तेमाल व चयनसमिति की मिलीभगत की शिकायत हुई थी।
देवभोग पुलिस ने जांच के बाद अंक सूची में कांट छांट करने का आरोप सही पाया।मामले में आज पुलिस ने पहली एफ आई आर दर्ज किया है जिसमें नियुक्त सहायिका तारिणी बघेल को नामजद के अलावा अन्य को आरोपी बनाया है।पुलिस ने कूटरचना, धोखाधढ़ी के कई मामले में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
ब्लाक भर में 16 नियुक्तियां हुई लाटापारा के अलावा कई आंगनबाड़ी केंद्र के लिये हुये नियुक्ति में भर्राशाही की सुगबुगाहट है कहीं जाली अंकसूची तो ग्रेडिंग में गड़बड़ी से चयन समिति पर बड़ा प्रश्न उठ रहा है।