रायपुर।राजधानी रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में छट्ठी से लौट रहे ग्रामीणों से भरी स्वराज माजदा वाहन,ट्रेलर से जा भिड़ी। हादसे में 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 6 माह की दूधमुंही मासूम बच्ची ने भी हादसे में दम तोड़ दिया।
एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि कई मृतकों के शवों के टुकड़े हो गए और सड़क पर बिखर गए । हादसे में कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तुरंत खरोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और मेडिकल कॉलेज रायपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
हादसे कि सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए और राहत बचाव कार्य शुरू करवाया। पूरा हादसा खरोरा थाना क्षेत्र में हुआ है।

