उद्धव ठाकरे दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर गए, उनकी पत्नी से मिले – INH24 |
छत्तीसगढ़

उद्धव ठाकरे दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर गए, उनकी पत्नी से मिले – INH24


नयी दिल्ली, 8 अगस्त : शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर जाकर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री के साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे और पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत भी थे.

ठाकरे की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और राघव चड्ढा भी मौजूद थे. केजरीवाल की आप और ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) की घटक हैं. यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को वायनाड के भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख विपक्षी गठबंधन के नेताओं से मिलने और महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में हैं.





Source link

Related Articles

Back to top button