युवक के पेट में कैंची घोंपकर किया Murder, 2 आरोपी हिरासत में |
#Social

युवक के पेट में कैंची घोंपकर किया Murder, 2 आरोपी हिरासत में



Rohtak. रोहतक। हरियाणा के रोहतक में महज एक शराब की बोतल विवाद में पेट में कैंची घोंपकर एक युवक की हत्या कर दी गई। हत्यारा मरने वाले का दोस्त ही है। उसने सेलून से कैंची मारकर उसका कत्ल किया। इस झड़प में 2 लोग और घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए PGI रोहतक में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कत्ल का केस दर्ज कर लिया है। यह वारदात गांव सुनारिया कलां में हुई। जहां सेलून पर 3 दोस्तों का झगड़ा हुआ। जिन्होंने वहां रखे तेजधार हथियारों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। मृतक की पहचान गांव सुनारिया कलां के रहने वाले परमजीत (30) के रूप में हुई है। इस झगड़े में गांव सुनारिया कलां के ही सुनील (40) और अजीत (37) घायल हैं। अजीत के कंधे व पैर में और हत्या के आरोपी सुनील की छाती में कैंची लगी है।
पुलिस की जांच के मुताबिक मरने वाला परमजीत शुक्रवार को अपने दोस्त अजीत के साथ शुक्रवार को कहीं बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान अजीत को पता चला कि परमजीत उसके घर से शराब की बोतल लाया है। इसको लेकर उसने परमजीत से झगड़ा शुरू कर दिया। इसके बाद परमजीत वहां से गांव में सेलून चलाने वाले अपने दोस्त के घर आ गया। इसका पता चलते ही थोड़ी देर में अजीत भी सुनील के सेलून पर आ पहुंचा। उसने परमजीत से झगड़ा शुरू कर दिया। अजीत का सुनील से पहले से झगड़ा चल रहा था। वहां पर वे आपस में झगड़ा करने लगे। इसके बाद अजीत ने सेलून में रखी कैंची से उन पर हमला कर दिया। दूसरे पक्ष ने भी वहां पड़े धारदार औजार उठाकर हमला कर दिया। दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई। इसी दौरान सेलून मालिक ने भी कैंची उठा ली।
इस दौरान एक-दूसरे पर हमला करते हुए सेलून मालिक सुनील, परमजीत और अजीत ने एक-दूसरे को जख्मी कर दिया। तीनों इस झगड़े में बुरी तरह से घायल हो गए। सुनील की कैंची लगने से परमजीत की हालत ज्यादा बिगड़ गई। उसे पीजीआई रोहतक भर्ती कराया गया लेकिन वहां उसने दम तोड़ दिया। वहीं हत्या का आरोपी सुनील भी जख्मी है। पुलिस के मुताबिक इस झगड़े में मरने वाले परमजीत के पिता की 5 साल पहले मौत हो चुकी है। परमजीत की 2 बहनें और एक भाई है। परमजीत खेतीबाड़ी करता था। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। शिवाजी कॉलोनी थाने के जांच अधिकारी एएसआई अनिल कुमार ने बताया कि मृतक परमजीत के भाई नीरज की शिकायत दर्ज की गई है। जिसके आधार पर पुलिस ने सुनील के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। शव का शनिवार को पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button