बीजेपी आसनसोल उम्मीदवार पवन सिंह द्वारा लोकसभा चुनाव से अपना नाम वापस लेने पर TMC नेता बाबुल सुप्रियो का बड़ा बयान, कह दी इतनी बड़ी बात
हावड़ा: भाजपा के आसनसोल उम्मीदवार पवन सिंह द्वारा लोकसभा चुनाव से अपना नाम वापस लेने पर TMC नेता बाबुल सुप्रियो ने कहा, “मेरे मन में उनके(पवन सिंह) खिलाफ या एक कलाकार के तौर पर कुछ भी नहीं है लेकिन जिनकी वीडियो और फिल्मों में खास तौर पर बंगाली महिलाओं को निशाना बनाया गया है, भाजपा ऐसे व्यक्ति को आसनसोल से कैसे मैदान में उतार सकती है… साफ है कि इस ट्वीट में जानबूझकर ऐसा ट्वीट करने को कहा गया है। भाजपा के लिए उम्मीदवारों से बात किए बिना अपनी पहली सूची जारी करना नामुमकिन है…”
#WATCH हावड़ा: भाजपा के आसनसोल उम्मीदवार पवन सिंह द्वारा लोकसभा चुनाव से अपना नाम वापस लेने पर TMC नेता बाबुल सुप्रियो ने कहा, “मेरे मन में उनके(पवन सिंह) खिलाफ या एक कलाकार के तौर पर कुछ भी नहीं है लेकिन जिनकी वीडियो और फिल्मों में खास तौर पर बंगाली महिलाओं को निशाना बनाया गया… pic.twitter.com/6iMmCBZeof
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2024
बता दें कि भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने आसनसोल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. उन्होंने खुद यह जानकारी एक्स कर पोस्ट कर दी है. साथ ही उन्होंने संदेश लिखते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को टैग किया है. हालंकि इसके पीछे क्या कारण है ये स्पष्ट नहीं है. बता दें कि भाजपा ने शनिवार को 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. जिसमें पश्चिम बंगाल के आसनसोल से पवन सिंह को उम्मीदवार बनाया गया था. इस सीट से अभी टीएमसी से शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं.
पवन सिंह ने एक्स पर ट्वीट लिखा है कि “भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं. पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा.
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हु।
पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा…@JPNadda— Pawan Singh (@PawanSingh909) March 3, 2024
जब भाजपा ने पवन सिंह को आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाया तो उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए बीजेपी आलाकमान को धन्यवाद दिया था. उन्होंने लिखा, ‘आसनसोल से मुझे लोकसभा उम्मीदवार बनाए जानेक के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के सभी माननीय महानुभावों का वंदन चंदन व अभिनंदन करता हूं.