धनराशि न देनी पड़े इसलिये रची लूट की झूठी कहानी, महिला समेत तीन गिरफ्तार – INH24 |
छत्तीसगढ़

धनराशि न देनी पड़े इसलिये रची लूट की झूठी कहानी, महिला समेत तीन गिरफ्तार – INH24


शाहजहांपुर (उप्र), 25 जुलाई : शाहजहांपुर जिले में 21 लाख रुपए के लूट की झूठी कहानी गढ़ने के आरोप में पुलिस ने एक महिला तथा उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बृहस्पतिवार को बताया कि सदर बाजार थाना क्षेत्र के चिनौर की रहने वाली सोनम सक्सेना (32) ने हाल ही में अपनी एक जमीन बेची थी और पेशगी के तौर पर उसे 21 लाख रुपये मिले थे. उन्होंने बताया कि रजनीश मिश्रा नामक व्यक्ति वह धनराशि देने के लिये महिला पर दबाव बना रहा था. इसी बीच, महिला ने पुलिस से शिकायत की कि रविवार रात अज्ञात लोगों ने उसका 21 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया है.

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की तो शिकायतकर्ता महिला सोनम पर ही शक हुआ. उससे पूछताछ की गयी तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, इस पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी तो उसमें मामला फर्जी पाया गया. महिला से पूछताछ पर वह बैग बरामद हुआ तो उसमें किताबें भरी पायी गयीं. मीणा के मुताबिक सोनम ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि रजनीश मिश्रा ने उसे जमीन खरीदकर दी थी और वह उसे बेचने से मिली रकम पर दावा कर रहा था. धनराशि उसे न देनी पड़े इसलिये महिला ने लूट की झूठी कहानी गढ़ी. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: ड्यूटी के दौरान लोगों से बात करते हुए सब इंस्पेक्टर की हुई हार्ट अटैक से मौत, उत्तरप्रदेश के अयोध्या की घटना

उन्होंने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही उसकी निशानदेही पर उसके साथियों शाकिब और कामरान को भी बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. मीणा ने बताया कि सोनम ने बैग छीनने का नाटक करने के लिये आरोपियों को 40 हजार रुपये देने की बात कही थी और पेशगी के तौर पर उन्हें आठ हजार रुपये दिये थे.





Source link

Related Articles

Back to top button