ललित महल में चल रही थी पार्टी, संगठन के युवाओं ने कराया बंद |
#Social

ललित महल में चल रही थी पार्टी, संगठन के युवाओं ने कराया बंद



Raipur. रायपुर। आधी रात मंदिरहसौद रोड स्थित ललित महल में रेव पार्टी चल रही थी जिसकी भनक लगते बजरंग दल पहुंची और हंगामा किया। इस बीच पुलिस टीम भी आ धमकी। पूरा मामला मंदिरहसौद थाना क्षेत्र का है। बता दें कि रेव पार्टी में ड्रग्स परोसी जाती है। बताया जा रहा है कि जब बजरंग दल के युवाओं ने जाकर बंद कराया है। रायपुर में विश्व की सबसे बड़ी पार्टियां चलती है। वीकेंड पर नशे की पार्टियों का ओवरडोज युवाओं को दिया जाता है। रेस्टोरेंट-पबों में डीजे व बार बालाओं के साथ नशे में झूम रहे युवाओं का टशन बन गया है। राजधानी में नाइट पार्टी का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। इन पार्टियों में अधिकांश युवा शामिल होते हैं और मकसद होता है सिर्फ नशा करना। जब हुक्काबार चल रहे थे, तो उसमें बड़ी संख्या में युवक-युवतियां व नाबालिग जाते थे। ना हाइपर, ना डकार, ना नमक, ना जूक, ना आईपी, ना देशी ठाठ सब में हो रही है नशे की पार्टी की विदेशी गौठान। मुंबई, दिल्ली, चंडीगढ़, पूना, गोवा, बैंगलौर को फेल कर रहे है हमारे रायपुर के पब और क्लब और नाइट पार्टी नशे के रेस्टोरेंट।

छत्तीसगढ़ में कोई कानून नहीं ऐसे अनैतिक अवैध कार्य बंद कराने हेतु जिसका फायदा नए-नवेले छुटभैया नेता और नए-नए बने पैसे वाले उठा रहे है। हालांकि रायपुर पुलिस ने पिछले दिनों बड़ी-बड़ी होटलों में नशे की पार्टियों को ना पकड़ कर उन सभी बड़ी 5 स्टार होटलों में जुआ और सट्टा मुखबिरों की सूचना में पकड़ा था। बेबीलोन कैपिटल और होटल पिकाडली में पुलिस ने अवैध सट्टे के कारोबार को बंद कराया लेकिन प्रबंधकों पर कार्रवाई नहीं होने की सूचना आ रही है। सच्चाई क्या है अभी आगे के लेख में ?


इसमें गांजा व शराब का नशा भी करते थे। शहर में दूसरे शहरो से बार बालाएं के आ जाने के कारण माहौल ख़राब हुआ है। राजधानी में तेजी से नाइट पार्टी का ट्रेंड बढ़ा है, होटलों-क्लबों में डीजे और बार बालाओं की ठुमकों और डांस के साथ नशे में युवाओं और कपल का झूमना आम हो गया है। राजधानी में बड़े व मेट्रों शहरों से भी ज्यादा बार बालाएं होटल-क्लबों की शान बढ़ा रहीं हैं। बड़े-बड़े डीजे नाइट पार्टियां में बुलाए जाते हैं जिनमें युवाओं और कपल के लिए खास इंतजाम किए जाते हैं। पिछले शासन काल में जिस तरह होटलो- क्लबों में नाइट और नशे की पार्टियों की छूट दी गई वह अब ट्रेंड बन गया है। कानून छत्तीसगढ़ में अलग ही प्रकार का बना रखा है, पुलिस बेबस है।


छुटभैया कांग्रेसी नेताओं ने लाखों करोड़ों रुपए लगाकर क्लब और पबों में भारी इन्वेस्टमेंट किया हुआ है। छुटभैया नेताओं की दादागिरी चलते है। छत्तीसगढ़ पुलिस सीधा चलती पार्टियों में हस्तक्षेप नहीं कर सकती है और ना ही करती है। छुटभैया नेताओं का साफ़ कहना है कि हम प्राय – प्राय सभी को हर हफ्ते उसका हिस्सा पहुंचाते है इसलिए जब तक कानून व्यवस्था खराब ना हो या चाकूबाजी, तलवारबाजी ना हो तब तक हमारे यहां किसी भी प्रकार की पुलिस कार्रवाई संभव नहीं है। इसी मुगालते के कारण शहर में अन्य

छुटभैया नेताओं ने भी बड़े पैमाने में रायपुर शहर में पब, क्लब, हुक्काबार, रेस्टोरेंट बिंदास होकर खोल दिए है। एक सर्वे के मुताबिक गोवा जैसे देश के महत्वपूर्ण पर्यटन शहर को भी रायपुर की पार्टियां भारी पड़ रही है और आगे निकल गई है। जानकारी के अनुसार बुधवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार और छुट्टी के दिनों में पूरे भारत का अय्याशी का स्वर्ग बन जाती है रायपुर राजधानी। शहर के सभी लग्जरी होटल, विला, फार्महाउस, झुमका, मुजरा, रेव पार्टी के नशे में डूब जाते है और रायपुर और देश के युवा राजधानी में 75 हज़ार के टेबल बुक करने और 25 हज़ार की एंट्री फीस देने से भी गुरेज नहीं करते है।

रायपुर में चल रही एक हाई प्रोफाइल पार्टी में बवाल हो गया। रविवार की रात सेरीखेड़ी के ललित महल के हॉल में पार्टी आयोजित थी। रायपुर शहर कई कारोबारी घरानों के लड़के लड़कियां, कुछ कॉलेज स्टूडेंट्स इस पार्टी में पहुंचे हुए थे। डीजे इलेक्ट्रिक बीट पर डांस चल रहा था। तभी हंगामा हाे गया। 10-15 कारों में 100 से ज्यादा विरोध प्रदर्शनकारी ललित महल में घुस आए। इन सभी ने पार्टी रोक दी पार्टी हॉल के बाहर खड़े बाउंसर भी उन्हें रोक नहीं पाए। रायपुर की एक ललित होटल

Lalit Hotel में रेव पार्टी किए जाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में हंगामा होते हुए दिख रहा है। यह वीडियो रायपुर की होटल ललित महल का बताया जा रहा है। इसमें बताया जा रहा है कि रेव पार्टी शुरू ही हुई थी कि हंगामा हो गया और पार्टी खत्म करनी पड़ी। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि होटल ललित महल के गार्डन में पार्टी आयोजित की जा रही है। रेड लाइट से चमचमाती शाम में युवक-युवतियां पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान कुछ युवक वहां पहुंच जाते हैं और हंगामा करने लगते हैं।

ये युवक खुद को बजरंग दल का कार्यकर्ता बता रहे थे। बजरंगियों के हंगामे के कारण पार्टी बंद कर दी जाती है। सूत्रों ने बताया है कि हंगामा देर रात तक चलता रहा। हंगामे की वजह से पार्टी नहीं हो पाई। हालांकि, पुलिस में किसी भी पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी। सोशल साइट्स के मुताबिक रेव पार्टी शराब, ड्रग्स, म्यूजिक, नाच गाना और सेक्‍स का कॉकटेल होता है। बड़े ही गुपचुप तरीके से ये पार्टियां आयोजित की जाती हैं। इनमें जिनको बुलाया जाता है, वे लोग ही पार्टी के बारे में जानते हैं। इसके साथ ही नशीले पदार्थ बेचने वालों के लिए ये रेव पार्टियां धंधे की सबसे अच्छी जगह बन गई हैं। सेरीखेड़ी स्थित एक चर्चित वेडिंग डेस्टिनेशन में रेव पार्टी होने की खबर पर रात जमकर बवाल मचा।
शहर के आउटर स्थित इस महल में बड़ी संख्या में युवा शामिल हो रहे थे।यह टेक्नो पार्टी के नाम से हो रही है। लाल नीले डिजिटल रेडियम लाइट की रौशनी में वाइन,डाइन और स्मोकिंग के साथ डीजे फ्लोर पर डांस पार्टी चल रही थी। इसकी खबर लगते ही एक संगठन के कार्यकर्ता विरोध करने बड़ी संख्या में वहां पहुंचे हुए हैं। इस दौरान पुलिस भी पहुंची। और विरोध करने वाले युवाओं पर कार्रवाई करने की मंशा लिए पहुंचे एक दर्जन सिपाहियों को खुलेआम माइक पर खामियाजा भुगतने की खुली चेतावनी दी गई । माइक पर एनाउंस करते रहे कि साहस है तो गिरफ्तार करके देख लें। यहां अब हनुमान चालीसा बजेगा। सुनते बने तो सुनिए,नहीं तो जो करते बने करिए। यह भी कहा कि किसी भी साथी के साथ जबरदस्ती या दबाव बनाया गया तो माहौल खराब होगा। प्रशासन के आदेश को धता बताकर शहर में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके पूर्व भी ऐसे कुछ आयोजन हो चुके थे।

Related Articles

Back to top button