#Social
टीम इंडिया को मिला नया बॉलिंग कोच
Indian Cricket Team भारतीय क्रिकेट टीम के नए बॉलिंग कोच का एलान हो गया है। IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स की कोचिंग कर चुके मोर्ने मोर्कल को टीम इंडिया का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, उनका अनुबंध 1 सितंबर से शुरू होगा।
मोर्ने मोर्कल को लेकर पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें कोच की जिम्मेदारी मिल सकती है। अब उनकी नियुक्ति हो गई है। इसे पहले मोर्कल पाकिस्तान के कोच रह चुके हैं। अब मैन इन ब्लू टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। अब भारतीय टीम का सपोर्ट स्टाफ पूरा हो गया है।