छत्तीसगढ़
विद्याचरण शुक्ल की पु्ण्यतिथि आज, मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा -विद्या भैया की कमी खल रही है
आज कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे विद्याचरण शुक्ल जी की आज पुण्यतिथि है. 25 मई 2013 को हुए झीरमघाटी नक्सल हमले में वे बुरी तरह से घायल हो गए थे. 17 दिनों तक ज़िन्दगी और मौत के बीच लड़ते हुवे उन्हीने दिल्ली स्थिति मेंदाता अस्पताल में 11 में जून को उन्होंने दम तोड़ दिया था।
बता दें कि विद्याचरण शुक्ल अपने दौर के सबसे कम उम्र के सासंद रहे। उन्होंने पहला चुनाव 28 साल के उम्र में जीता था। कहा जाता है कि वे इंदिरा गाँधी के सबसे विश्वसनीय और करीबी नेता रहे थे। जब सन् 75 में देश में आपातकाल लगा तो उस वक़्त केन्द्रीय और सूचना प्रसारण मंत्री वीसी थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्ल के पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया, उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि-