छत्तीसगढ़
राजधानी रायपुर गोलियों की आवाज से थर्राई, संतोषी नगर में युवक को मारी गोली
राजधानी एक बार फिर गोलियों की आवाज से थराई है संतोषी नगर इलाके के मठपुरैना के पास गोली चली है। जानकारी के मुताबिक आलम नाम के व्यक्ति ने जावेद खान पर गोली चला दी है।
जावेद को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जावेद के पीठ में गोली लगी है मठपुरैना जाने के रास्ते पर रिंग रोड पर ये घटना हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पीछे से आकर आलम ने जावेद पर गोली मारी है. गोली चलाने के बाद मौके से आलम फरार हो गया. घटनास्थल पर पुरानी बस्ती सीएसपी कृष्ण कुमार पटेल, टिकरापारा टीआई मौजूद हैं., आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।