छत्तीसगढ़
5 सूटकेस स्टाम्प पेपर लेकर भाग रहा था रोहित तोमर, 5 लाख रुपए नकदी समेत 3 लोग गिरफ्तार
करणी सेना के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह तोमर उर्फ़ रूबी तोमर के भाई रोहित तोमर बीती रात स्विफ्ट कार से सूदखोरी का दस्तावेज लेकर भाग रहा था। भागते समय भाठागांव के BSUP कॉलोनी के पास एक बुजुर्ग को ठोकर मारते हुए कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
पुलिस ने रोहित तोमर के नौकर को हिरासत में ले लिया है। रूबी तोमर दुर्घटना को अंजाम देने के बाद तत्काल मौके से फरार हो गया, घटना के वक़्त समीप ही खड़े दो संदिग्धों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।