छत्तीसगढ़

PCCF राकेश चतुर्वेदी ने उच्च स्तरीय जांच कमेटी का किया गठन…अवैध उत्खनन व कटाई का है मामला…..जांच कर कार्रवाई की मांगी गयी अनुशंसा…

खैरागढ़ वनमंडल में अवैध कटाई और अवैध उत्खनन के मामले में PCCF ने जांच के आदेश दिये हैं। पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी ने अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक भू-प्रबंध की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनायी है।

दरअसल बजट सत्र में खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह ने ध्यानाकर्षण के जरिये खैरागढ़ वनमंडल में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत वन मंडल में अवैध कटाई और अवैध उत्खनन का मामला उठाया था। इस सवाल के जवाब में मंंत्री मोहम्मद अकबर ने जांच के आदेश दिये थे। मोहम्मद अकबर ने इस मामले में जांच पीसीसीएफ स्तर के अधिकारी के द्वारा कराए जाने की घोषणा की थी।

जिसके बाद पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी ने तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक भू-प्रबंध के चेयरमैन के अलावे अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, संरक्षण को मेंबर और मुख्य वन संरक्षक, दुर्ग वृत्त को संयोजक बनाया गया है। कमेटी से कार्रवाई बाबत अनुशंसा मांगी गयी है।

हालांकि इस मामले में राजनांदगांव के कार्यपालन अभियंता बलवंत सिंग पटेल को भी 15 मार्च को सस्पेंड कर दिया गया था। बलवंत सिंग खैरागढ़ वन मंडल में सड़क निर्माण के नाम पर छोटी झाड़ियों को कटवाने और अवैध मुरुम के उत्खनन कराने का आरोप था। बलवंत को रायपुर के पीएचई आफिस में अटैच किया गया था।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बनने वाली सड़कों के लिए मुरूम का अवैध खनन कराया गया था और इस मामले में फारेस्ट विभाग के कर्मचारियों ने ऐतराज भी जताया था, लेकिन अवैध खुदाई का सिलसिला जारी रहा। ये पूरा मामला विधानसभा में उठा था, जिस पर वनमंत्री ने आश्वस्त किया था कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी

Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.
प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने CGTOP36 के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें

Related Articles

Back to top button