छत्तीसगढ़
एग्जिट पोल को मान्यता नही देता… मंत्री TS सिंहदेव का बड़ा बयान
एग्जिट पोल पर मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि – एग्जिट पोल को पहले भी मैं मान्यता नहीं देता हूं साथ ही एग्जिट पोल रिलायबल नहीं मनाता हूं।
उन्होने कहा कि भाजपा की जो 300 सीटे आ रही ये असंभव है. लेकिन पिछले बार से सभी सीटों पर कांग्रेस को बढ़त मिलेगी।
वही छत्तीसगढ़ के सम्बन्ध में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की लोकसभा सीट में सात सीट कांग्रेस ला रही है। बाकि बची सीट दुर्ग, जांजगीर ,बिलासपुर ,रायपुर इनमे तोड़ा टफ मुकाबला रहेगा लेकिन हार रहे है ऐसी कोई बात नहीं है।