छत्तीसगढ़
भाजपा की जीत का जश्न लोगो के फ्री में बाल काटकर मना रहा यह शख्स
पूरे देश में नरेंद्र मोदी ने 2014 के बाद एक बार फिर 2019 में धमाकेदार जीत दर्ज की है। जहाँ इस जीत को लेकर भाजपा जहां पूरी तरह उत्साहित है वहीं रायगढ़ शहर के जय स्तंभ कांपलेक्स में सलून संचालित करने विनोद भी जीत का जश्न मना रहा है। मोदी की इस जीत पर विनोद ठाकुर ने एक दिन फ्री में कटिंग करने की घोषणा की।
लोगों का कहना था कि वे हर बार बाल कटाने के पैसे तो देते हैं लेकिन इस बार विनोद की जीत की जश्न में शामिल होने के लिए शहरवासी पहुंचे हैं। इधर विनोद का कहना था कि पिछले 5 साल में मोदी सरकार ने देश की बेहतरी के लिए कार्य किया है यही वजह है कि देश के लोगों ने उन्हें दोबारा मौका दिया है। बताया जा रहा है कि पांच साल पहले भी जब भाजपा सत्ता में आई थी तब भी जश्न मनाते हुए मुफ्त में बाल काटे थे।