एक साल का और वक़्त लगेगा स्काई वाक के पूर्ण होने में, CM भूपेश ने बुलाई बैठक
स्काईवॉक को लेकर शहर में इन दिनों चर्चा गरमाया हुआ है। आखिर इसकी उपयोगिता क्या होगी, क्या यह जन सुलभ साधन के रूप में उपयोग होगा? इस तरह के कई सवाल राजधनावासियों के मन में खड़े हो गए है। पीडब्ल्यूडी ने सर्वे के आधार पर दावा किया कि शास्त्री चौक और अंबेडकर अस्पताल चौक पर रोजाना सुबह से रात तक 44 हजार लोग पैदल होते हैं, जो इसका उपयोग करेंगे।
जानकारों का मानना है कि ऊंची सीढिय़ों की वजह से केवल युवा ही इसका इस्तेमाल करेंगे इसलिए आमतौर पर यह खाली ही रहेगा। दो साल से राजधानी के लोगों की परेशानी का कारण बने स्काईवॉक को पूरा होने में अभी एक साल और लगेगा और पूरा होने के बाद भी सड़क पार करने के लिए लोग 7 मीटर (22 फीट से ज्यादा) ऊंचाई पर सीढिय़ों से चढ़कर कितने लोग जाएंगे, विशेषज्ञों ने यह सवाल उठा दिया है।
इस राय के बाद नगर निगम ने कुछ अरसा पहले विशेषज्ञों की बैठक की थी और उसमें भी यह बात सामने आई कि स्काईवॉक पैदल लोगों के लिए उपयोगी नहीं रहेगा।
सीढिय़ों की वजह से ही अनुपयोगी साबित होगा : प्रदेश के कुछ शहरों में सड़क क्रास करने के लिए फुटओवरब्रिज बनाए गए हैं, लेकिन यह सीढिय़ों की वजह से ही अनुपयोगी साबित हुए हैं। जहां तक स्काईवॉक का सवाल है, इसकी ऊंचाई भी 22 फीट है, जिसपर चढऩा-उतरना हर किसी के लिए संभव नहीं होगा। ऐसे में केवल युवा वर्ग को ही इसके इस्तेमाल के लिए प्रेरित करना होगा, लेकिन उन्हें ऐसी सुविधाएं देनी होंगी ताकि वे इसका उपयोग करें।
बैठक के बाद मेयर प्रमोद दुबे का कहना था कि इसे उपयोगी बनाना होगा और ऊपर मार्केट वगैरह भी डेवलप किया जा सकता है। फ्लाईओवर का इरादा छोडऩे के बाद स्काईवॉक प्रोजेक्ट लाए जाने को भी सुनियोजित माना जाता रहा है। पीडब्ल्यूडी महकमे ने 2017 में मुंबई की कंपनी ईएनआर के सर्वे के आधार पर दावा किया कि रोजाना औसतन 44 हजार लोग शास्त्री चौक और अंबेडकर अस्पताल चौक पर पैदल चलते हैं, इसलिए स्काईवॉक बनाना चाहिए।
स्काईवॉक से दो साल से सबसे व्यस्त सड़कों से रोजाना गुजरने वाले करीब 4 लाख लोग परेशान हो रहे हैं। स्काईवॉक की डेडलाइन फरवरी-2018 थी। फीचर जोड़-जोड़कर 4 बार डेडलाइन बढ़ाई गई। फिर भी नहीं बना तो पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में एक और ठेकेदार को इस काम से जोड़ दिया गया। इसके बावजूद, काम अब भी अधूरा है और स्काईवॉक की वजह से रोजाना रात में एक सड़क बंद की जा रही है।
सीएम भूपेश ने बुलाई बैठक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को राजधानी के स्काईवॉक की उपयोगिता और बिलासपुर में सीवरेज लाइन में गड़बड़ी को लेकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक के बाद ही दोनों के संबंध में निर्णय मुख्यमंत्री कोई ठोस निर्णय ले सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार सीएम स्काई वॉक की उपयोगिता पर उठे सवालों से इत्तेफाक रखते हैं और सरकार भी मान रही है कि राजधानी में यह बड़ा नासूर बन चुका है। बैठक में तय होगा सकता है कि इसे तोड़ा जाए या फिर दूसरा उपयोग तय हो। बैठक में इसी पर कोई ठोस निर्णय हो सकता है।
इसी तरह बिलासपुर में लोग सीवरेज की समस्या से जूझ रहे हैं। सदन में इस पर चर्चा के दौरान भी सीएम भूपेश बिलासपुर में फैली बदइंतजामी पर नाराजगी जता चुके हैं।