छत्तीसगढ़
कानन पेंडारी में पानी की कमी से हिप्पो की मौत, प्रबंधन की घोर लापरवाही
बिलासपुर के कानन पेंडारी जू में दरियाई घोड़े की मौत हो गई है। कानन पेंडारी प्रबंधन की एक और लापरवाही उजागर हुई है।
जानकारी के मुताबिक पानी की कमी के चलते हिप्पो की मौत हुई है। पूरे मामले को जू- प्रबंधन दबाने में जुटा रहा।मीडिया को जानकारी देने से जू-प्रबंधन बचते नजर आए। साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों ने अपने फोन बंद कर लिए है।
बता दें कि पहले भी कानन पेंडारी में 20 चीतल और सफेद शेर सहित अन्य जानवरों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो चुकी है और अब तक एक भी मामले में कार्यवाही नहीं हुई है।
कानन पेंडारी में हिप्पो की मौत पर हड़कंप मचा हुआ है मामले में जानकारी के बाद तखतपुर विधायिका रश्मि सिंह पहुंची। अधिकारियों ने जवाब में चुप्पी साध रखी है।