छत्तीसगढ़
बेमेतरा :- रात्रि चौपाल लगाने चेचानमेटा पहुंचे कलेक्टर ,ग्रामीणों की शिकायत पर गैस एजेंसी को नोटिस रोजगार सहायक को निलंबित करने के आदेश
अपने नए नए कारनामो से जाने जाने वाले बेमेतरा कलेक्टर महादेव कावरे आज बेमेतरा जिले दूरस्थ गांव चेचानमेटा पहुंचे जहां उन्होंने रात्रि चौपाल लगाया ।
चौपाल लगाने के बाद ग्रामीणों को सरकार की योजना नरवा ,गरुवा ,घुरवा ,बाड़ी के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी वहीं जब ग्रामीणों ने कलेक्टर से गैस एजेंसी की शिकायत की जिस पर कलेक्टर ने घुमका के इण्डेन गैस एजेंसी को नोटिस जारी करने और शिकायत सही पाए जाने पर एफ आई आर करने का आश्वासन दिया ।
वहीं मनरेगा में लापरवाही बरतने की शिकायत ग्रामीणों को मिली जिसके चलते ग्राम पंचायत चेचानमेटा के रोजगार सहायक मोहित साहू को निलंबित कर दिया गया ।