छत्तीसगढ़लोकसभा चुनाव 2019
राज्य सरकार के काम से आम लोग खुश – CM भुपेश बघेल, कहा सभी 11 सीटों पर करेंगे जीत दर्ज
सीएम भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी 11 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। CM ने कहा कि राज्य सरकार के काम से आम लोग खुश।
सीएम बघेल का कहना था कि रायपुर राजधानी के पोस्टर में भी रमन सिंह का चेहरा नहीं दिखा। रमन सिंह इतिहास का हिस्सा हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने भी रमन सिंह को नकार दिया है।
उन्होंने कहा कि आंकड़ों के हिसाब से अगर देखे तो हम कुछ जगह पीछे थे, लेकिन किसी सीट को हमने कम नहीं माना। ऐसी कोई चुनौती नहीं है।
उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में भाजपा ने जो वादे किए वो पूरे नहीं किए, रमन सिंह नरेंद्र मोदी के नाम से वोट मांगते रहे, नरेंद्र मोदी सेना के नाम से वोट मांगते रहे। भाजपा ने कई बार चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। हमने जो है वो कहा, कोई व्यक्तिगत हमला नहीं किया।